फतेहाबाद। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने किसानों के साथ धोखा करने का काम किया है। भाजपा ने जहां किसानों पर लाठियां बरसाने, गोलियां चलाने का काम किया वहीं कांग्रेस ने अपने शासनकाल के दौरान किसानों की जमीनों को हथियाने का काम किया। दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी ने हमेशा किसानों को सम्मान देने का काम किया है। किसान आंदोलन के दौरान भी आम आदमी पार्टी ने किसानों का पूरा साथ दिया और भाजपा को उसके मंसूबों में कामयाब नहीं होने दिया। किसानों द्वारा दिए जा रहे अपार जनसमर्थन से इस बार फतेहाबाद में बड़ा राजनीतिक बदलाव होने वाला है। यह बात आम आदमी पार्टी के फतेहाबाद विधानसभा से प्रत्याशी कमल बिसला ने अपने ग्रामीण दौरे के दौरान नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए कही। आप प्रत्याशी ने आज गांव ढाण्ड, धारनियां, चबलामोरी, बीघड़, सालमखेड़ा, मताना, बरसीन, बिसला, माजरा, ढाणी माजरा, ठुईयां का दौरा कर वोटों की अपील की। आप प्रत्याशी ने कहा कि एक किसान के बेटे को टिकट देकर आम आदमी पार्टी ने उसे जनता के बीच भेजा है। अब किसानों की जिम्मेवारी है कि वह अपने बेटे का साथ दें और इस चुनाव को अपना मानकर किसानी को जिताने का काम करें। गांवों में पहुंचे कमल बिसला का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।
कमल बिसला ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवार किसानों के समर्थन का दुष्प्रचार कर रहे हैं लेकिन किसान भली-भांति जानते हैं कि उनका अपना कौन है और पराया कौन है। अब तक किसानों को लूटने वाले नेता आज खुद को किसानों का मसीहा बताने का ढोंग कर रहे हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियों के उम्मीदवार यहां से पहले भी विधायक रह चुके हैं लेकिन उन्होंने किसानों के लिए कितना काम किया, यह जनता भली-भांति जानते हैं। आज भी किसानों की समस्याएं जस की तस हैं। चाहे सेम की समस्या हो या मण्डियों में किसानों के साथ हो रही लूट का मामला, दोनों विधायकों ने कभी किसानों का साथ नहीं दिया। ऐसे नेताओं को किसान सबक सिखाएंगे और वोट की चोट से इसका जवाब देंगे
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी ने कहा: विपक्षी उम्मीदवारों के दुष्प्रचार में नहीं फंसेंगे किसान
Leave a comment