भट्टू मंडी : रक्तदान करना समाज सेवा के साथ-साथ एक साहस का कार्य है रक्तदाता वास्तव में जीवन दाता होता है इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान अवश्य करना चाहिए यह बात भट्टू कला मार्केट कमेटी के सचिव महावीर सैनी ने कही, वे रक्तदाताओं को संबोधित कर रहे थे फतेहाबाद सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने कैंप में पहुंच कर रक्तदाताओं का रक्त एकत्रित किया। भट्टू मंडी के मार्केट कमेटी प्रांगण में खुशी नई उम्मीद संस्था के तत्वाधान में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप में मार्केट कमेटी सचिव महावीर सैनी, ग्रीन वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष एवं समाजसेवी आशु गोयल, पर्यावरण प्रेमी एवं प्रमुख समाजसेवी नरेंद्र लूणा व शिक्षा विभाग से एपीसी नरेश कुमार ने विशिष्ट अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की व्यवस्था विजय गर्ग नवीन बिंदल ने संभाली। कार्यक्रम की अध्यक्षता खुशी नई उम्मीद संस्था के अध्यक्ष गोपाल बंसल ने करते हुए सभी का स्वागत किया। रक्तदाताओं को संबोधित करते हुए ग्रीन वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष एवं सरपंच प्रतिनिधि आशु गोयल ने कहा की रक्तदाता रक्तदान करके जरूरतमंद को नया जीवन प्रदान करते हैं इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है बड़ा ही हर्ष का विषय है कि भट्टू जैसे ग्रामीण अंचल में रक्तदान के प्रति युवाओं में खासा जोश उत्साह देखने को मिलता है रक्तदातों की हौसला अफजाई करते हुए पर्यावरण प्रेमी प्रमुख समाजसेवी नरेंद्र लूणा ने कहा समय-समय पर रक्तदान जैसे कैंप के आयोजन होने से रक्तदान के प्रति जागरूकता आई है और युवाओं को व ग्रामीणों को रक्तदान करने का अवसर भी प्राप्त होता है उन्होंने खुशी नई उम्मीद संस्था को कैंप के आयोजन के लिए बधाई दी। कैंप में मास्टर रमेश, राकेश सिहाग किरढान, सतीश बेनीवाल ढाबी कला, विनोद चाहरवाला, सुनील साई भट्टू गांव, विजय गर्ग, नवीन बिंदल, अनिल कुमार, राकेश गर्ग, कैलाश गर्ग, गोबिंद बंसल, श्रुति मोंगा, कृष्ण राजवीर, जयदेव माचरा, विजेंद्र लूणा भट्टू सहित अनेक लोगो ने सहयोग किया। कैंप में सिविल हॉस्पिटल ब्लड बैंक से नर्सिंग अधिकारी अनीता रानी, काउंसलर कविता रानी, लैब टेक्नीशियन हरपाल, सत्य प्रकाश , सुशील, तेजा राम,बलवान शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे। खुशी नई उम्मीद द्वारा आयोजित इस कैंप में भीषण गर्मी, उमस के चलते भी रक्तदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। कैंप शुरू होने के महज एक घटे में ही ब्लड बैंक की टीम का लक्ष्य पूरा हो गया। इस कैंप में करीबन 60 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया