भट्टूकलां: चौपटा रोड पर नोहर की ओर जाने वाले रेलवे फ्लाईओवर के पास सड़क पर गहरे गड्डे होने के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं गड्डों के कारण कई वाहन चालक हादसे का शिकार भी हो चुके है। वाहन चालकों का कहना है कि फ्लाईओवर के ऊपर चढऩे से ठीक पहले सड़क में गहरे गड्डे है जिससे वाहन चालकों यहां से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर गड्डा बने करीब 8 से 10 महीने बीत चुके है लेकिन प्रशासन अनजान बना हुआ है। लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में तो इस गड्डों में पानी एकत्र हो जाता जिससे हादसे की संभावना और बढ़ रहती है। इन गड्डों के कारण के कारण कई चालक हादसों के शिकार हो चुके है। लोगों का कहना है कि अभी 3 दिन पहले इस गड्डे के कारण एक ट्रैक्टर पलटते-पलटते बचा है। लोगों की मांग है सड़क पर बने इन गड्डों को ठीक किया जाए।