टोहाना। हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने वीरवार को शहर टोहाना के विभिन्न वार्डों में नवनिर्मित गलियों का उद्घाटन किया। इन पर लगभग दो करोड़ रुपये की लागत आयी है। कैबिनेट मंत्री ने 97 लाख रुपए से बनने वाले शहर के रेलवे रोड स्थित डिवाइडर का शिलान्यास भी किया।
पंचायत मंत्री ने वार्ड 3 में नैन डेयरी के पास गली का निर्माण 24.66 लाख रुपए से, इसी वार्ड में फकीरचंद से रमेश तथा जुगल किशोर से विजय तक की गली का निर्माण 20 लाख रुपए से, वार्ड चार में बलदेव से लेकर लकी बत्रा तक गली निर्माण 12.43 लाख रुपए से, इसी वार्ड में मास्टर सुरजीत से पम्मी तक गली का निर्माण 7.26 लाख रुपए से, वार्ड साथ में शास्त्री बाजार से चौखंडी मोहल्ला तक सीसी गली का निर्माण 18.56 लाख रुपए से, वार्ड 15 में राजेंद्र खोबड़ा वाली गली का निर्माण 14.84 लाख रुपए से, इसी वार्ड में जगसीर से लेकर ईश्वर के मकान तक गली का निर्माण 10 लाख रुपए से, वार्ड 16 में मिर्ची होटल वाली सीसी गली का निर्माण 24.75 लाख रुपए से, इसी वार्ड में पीर से लेकर सुरेंद्र मित्तल तक के मकान तक गली का निर्माण 11.63 लाख रुपए से, वार्ड 17 में मामू राम वाली गली का निर्माण 9.63 लाख रुपए से, वार्ड 18 में रामफल गोस्वामी वाली गली का निर्माण 10.18 लाख रुपए से, वार्ड 21 में रोहित भाटिया तथा सिक्का इलेक्ट्रॉनिक वाली गली का निर्माण 16.73 लाख रुपए की लागत की गलियों का उद्घाटन किया।
शहरों में विकास के साथ सौंदर्यीकरण का काम जारी रहेगा: बबली
विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा गांवों के साथ शहरों में भी विकास को जारी रखा जाएगा। विकास कार्यों के साथ साथ सौंदर्यीकरण का काम भी किया जा रहा है। शहर के मुख्य मार्गों में डिवाइडर बनाकर उनमें पौधे लगाकर साफ़-सुंदर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि डिवाइडर के ऊपर इसकी सुंदरता बढ़ाने के लिए जगह-जगह पर आकर्षक व सुंदर दिखने वाले खुशबूदार पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये जा चुके है। उन्होंने कहा कि शहर में प्रवेश करने वाले नागरिकों को मनभावन माहौल मिले, इसके लिए साफ़-सफ़ाई रखी जाएगी और सुंदर पौधे लगाये जाएँगे।
शहर में नया बस अड्डा और सिविल अस्पताल जल्द बनके होंगे तैयार
विकास एवं पंचायत मंत्री ने कहा है कि शहर के बीच में मौजूद बस अड्डा को शहर से बाहर शिफ्ट करके भव्य बनाया जा रहा है। जो लगभग एक साल में बनके तैयार हो जाएगा। शहर में सात मंज़िला बहुउदद्देशीय सिविल अस्पताल का काम शुरू कर दिया गया है। इस अस्पताल में सभी बीमारियों का इलाज मुफ़्त किया जाएगा। नागरिकों के लिए ये एक बड़ी सुविधा है। इसके अलावा शहर में बाइपास का निर्माण किया गया जिससे जाम से मुक्ति मिली है। 148-बी भी जल्द बनकर तैयार होगा जो आवागमन सुगम बनाएगा। इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष नरेश बंसल, ईओ संदीप सोलंकी, कार्यकारी अभियंता अंकित वशिष्ठ, पार्षद अशोक गर्ग, सतीश पूरी, नंदलाल खोबडा, नरेश भाटिया, सुरेश सेठी, जॉनी मेहता, रिंकु गर्ग, सुभाष गोयल, काला पहलवान, काका सैनी, संजय सपड़ा, अजय जैन, अमित भाटिया, अवनिश वालिया, पवन खोबड़ा, रिशु मेहता सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे