फतेहाबाद। बुधवार को भाजपा चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर हुई नामांकन सभा में पहुंचने के लिए विधायक दुड़ाराम ने फतेहाबाद विधानसभा वासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार जताया। वीरवार दोपहर को भाजपा प्रत्याशी दुड़ाराम भूना मोड़ स्थित भाजपा चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ताओं व हलकावासियों से मिले। इससे पहले दुड़ाराम ने विधानसभा के गांवों व शहर में जलपान कार्यक्रमों में शिरकत कर आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में भाजपा को वोट देकर हलके में दूसरी बार कमल खिलाकर प्रदेश में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने की अपील की। बुधवार को हुई नामांकन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि दुड़ाराम गजब का आदमी है, जब तक अपने हलके के लोगों के काम नहीं करवा लेता कुर्सी से उठने नहीं देता। सीएम ने कहा कि जिस पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता के लिए 6 घंटे बैठ सकते हैं उस पार्टी का कमल खिलने से कोई ताकत नहीं रोक सकती। कुलदीप बिश्नोई ने भी कहा कि दुड़ाराम के मन में फतेहाबाद के काम करवाने की पूरी लगन रहती है तथा वह सबसे अधिक जनता के बीच रहने वाले नुमाइंदे हैं इसलिए सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर वोट मांगे व दुड़ाराम को फिर से विधानसभा भेजने का काम करें।
दुड़ाराम ने कहा कि बुधवार को नामांकन सभा में मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम तय समय से थोड़ा लेट था लेकिन इतनी गर्मी होते हुए भी सभी कार्यकर्ताओं का 6 घंटे तक लगातार नामांकन सभा में बैठे रहना उनके व भारतीय जनता पार्टी के प्रति कार्यकर्ताओं का आपार स्नेह व आर्शीवाद दर्शाता है। दुड़ाराम ने कहा कि उन्होंने 5 साल दिन रात विधानसभा की जनता के बीच रहकर करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए हैं तथा विधानसभा के हर परिवार के सुख-दुख में हाजिर रहे हैं क्योंकि हलके की जनता से उनका राजनीतिक नहीं बल्कि पारिवारिक संबंध है। पार्टी कार्यालय में मौजूदा कार्यकर्ताओं को दुड़ाराम ने कहा कि विकास की जो गति पिछले 5 साल में फतेहाबाद ने पकड़ी है इसे हमे रूकने नहीं देना है, इसलिए सब मिलकर साथ चलेंगे, एकजुट होकर अगले 23 दिन मेहनत करेंगे और फतेहाबाद में फिर से कमल खिलाएंगे।