फतेहाबाद। सब यूनिट बड़ोपल में कार्यरत विजय कुमार लाइनमैन को निलंबित करने का बिजली कर्मचारियों ने कड़ा विरोध किया है। ऑल हरियाणा पावर कारर्पोरेशन वर्कर यूनियन द्वारा गलत निलबंन के विरोध में धरना देकर रोष प्रदर्शन किया गया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता सब यूनिट प्रधान जीत सिंह ने की व संचालन दीपक कुमार ने किया। गेट मीटिंग में पहुंचे यूनिट प्रधान अमित शर्मा, यूनिट उपप्रधान ओमप्रकाश बिश्नोई व यूनिट सचिव रामनिवास शर्मा ने बताया कि गांव धांगड़ में ढाणियों में वर्ष 2012 में ढाणीवासियों द्वारा अपने स्तर पर अवैध लाइन खींचकर उस पर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा लिया था। इसकी वहां के कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को लिखित में शिकायत भी दी थी। तब से लेकर आज तक उच्चाधिकारियों द्वारा राजनैतिक दबाव में इस लाइन को ना ही रेगुलराइज करवाया गया और न ही इसको उखाडऩे बारे कोई पत्राचार किया। अब इस लाइन पर नया बिजली कनैक्शन लेने हेतु माया देवी के नाम से फाइल जमा करवाई गई तो कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि यह लाइन अवैध है। इसके अलावा लाइन पर कनैक्शन देने बारे ढाणी की ट्रांसफार्मर से दूरी 300 मीटर से अधिक है। अमित शर्मा ने कहा कि निगम के नियम के मुताबिक यह कनैक्शन नहीं किया जा सकता। इस पर उपभोक्ता द्वारा हिसार में बिजली मंत्री को शिकायत की गई तो बिजली मंत्री ने उच्चाधिकारियों को इस बारे फटकार लगाई तो फतेहाबाद अधीक्षक अभियंता द्वारा बिना किसी जांच-पड़ताल किए सबसे निचले स्तर के कर्मचारी को बलि का बकरा बनाकर विजय कुमार लाइनमैन के निलंबन आदेश कर दिए। विजय कुमार के निलबंन के बाद अधीक्षक अभियंता द्वारा उपमंडल अधिकारी बड़ोपल को जल्द से जल्द ढााणी में मीटर लगाने के आदेश दिए गए। जब उपमंडल अधिकारी ने मौके पर जाकर देखा कि यह मीटर किसी भी हालात में नहीं लग सकता है। इसमें विजय कुमार लाइनमैन द्वारा दी गई रिपोर्ट सही है। इस पर यूनियन द्वारा कर्मचारी के गलत निलबंन के विरोध में रोष प्रदर्शन कर अधीक्षक अभियंता को विरोध पत्र व आंदोलन का नोटिस दिया गया है। जब तक निलबंन आदेश रद्द नहीं किए जाते, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। विरोधस्वरूप 15 अक्टूबर को बड़ोपल सब डिवीजन में विरोध गेट मीटिंग की जाएगी व 16 अक्टूबर को पूरे फतेहाबाद सर्कल के कर्मचारी अधीक्षक अभियंता, फतेहाबाद के कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। गेट मीटिंग को हरि सिंह, सुशील कुमार, विजय कुमार, राजपाल, सतबीर, छोटूराम, धर्मपाल, विरेन्द्र कुमार ने भी संबोधित किया।