फतेहाबाद। उपायुक्त राहुल नरवाल ने कहा कि कि सरकार ने प्रभावित किसानों को राहत देने के लिए मेरी फसल -मेरा ब्यौरा पोर्टल दोबारा से खोला गया है। किसान ओलावृष्टि और बेमौसमी बरसात से फसलों के हुए नुकसान की सूचना क्षतिपूर्ति पोर्टल पर 15 मार्च तक दर्ज करवाएं।उपायुक्त राहुल नरवाल ने कहा कि ओलावृष्टि और बेमौसमी बरसात से जिलाभर के कई गांवों में फसल खराबे की सूचना प्राप्त हुई है। अब मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल खुलने से प्रभावित किसान अपना पंजीकरण कर क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी फसल खराबे की सूचना दर्ज कर सकते हैं। क्षति पूर्ति पोर्टल पर फसल खराबे की सूचना दर्ज करने के लिए मेरी फसल -मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण अनिवार्य है। उन्होंने किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा के पंजीकरण के माध्यम से ही ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर आवेदन कर सकता है। इसलिए सभी किसान समय रहते अपने फसल का पंजीकरण इस पोर्टल पर करवा ले। सरकार ने किसानों के हितों को देखते हुए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की है। एप्लीकेशन के द्वारा किसान घर बैठे स्वयं अपनी फसल का पंजीकरण करवा सकते हैं।