फतेहाबाद। भाजपा जिला कार्यालय में आज भाजपा के जिलाध्यक्ष स. बलदेव सिंह ग्रोहा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सक्रिय सदस्यता प्रदान करने को लेकर जिला सक्रिय सदस्यता समीक्षा समिति का गठन किया गया। जिसमें वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण मिड्ढ़ा, जंगजीत हुड्डा व रमेश मैहता को सदस्य नियुक्त किया गया। उक्त समीक्षा समिति मंडलों से प्राप्त होने वाले सक्रिय सदस्यता के आवेदन प्रपत्रों की समीक्षा करके अपनी स्वीकृति देकर अनुमोदन के लिए जिलाध्यक्ष स. बलदेव सिंह ग्रोहा के समक्ष प्रस्तुत करेगी।