फतेहाबाद~विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान को इम्प्रूव करने और आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों करवाने को लेकर ‘अतुल्य भारत’ एप्प काफी कारगर साबित होगा। विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान से सम्बंधित अधिकतर प्रश्नों के जवाब इस एप्प में मिल जाएंगे। यह बात एमएम एजुकेशन सोसायटी के महासचिव विनोद मेहता एडवोकेट ने कॉलेज परिसर में ‘अतुल्य भारत’ एप्प के पोस्टर को जारी करते हुए कही। उन्होंने इस एप्प को तैयार करने वाले एमएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के कम्प्यूटर इन्स्ट्रक्टर एवं भारत को जानो प्रतियोगिता का अनेक जगह सफलतापूर्वक संचालन कर चुके ललित चोपड़ा व आरपी सीनियर सैकेण्डरी स्कूल खैरेकां, सिरसा के प्रिंसीपल शिव कुमार डूडी को विशेष तौर पर बधाई दी। ‘अतुल्य भारत’ एप्प का विमोचन श्यामभक्तों के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्याम धाम में किया गया। इसके बाद आज कॉलेज में पोस्टर रिलीज कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विशेष तौर पर विनोद मेहता एडवोकेट, बीएड कॉलेज के उपप्रधान संजीव बत्रा, प्राचार्या डॉ. जनक रानी, एमएम कॉलेज से एसएस मल्होत्रा, डॉ. विकेश सेठी, भारत विकास परिषद हरियाणा पश्चिम प्रांत के महासचिव दीपक शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे। इसके बाद शहर के शांति निकेतन सीनियर सैकेंडरी स्कूल में भी ‘अतुल्य भारत’ एप्प को लेकर विमोचन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में ललित चोपड़ा व स्कूल के प्राचार्य सुभाष शर्मा ने विद्यार्थियों को इस एप्प बारे जानकारी दी और इसे मोबाइल फोन में इंस्टाल करने के बारे में बताया। इस एप्प में दी गई जानकारियों से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया। सुभाष शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के एप्प विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रतियोगिता की तैयारी करवाने में काफी मददगार साबित होते हैं। उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थियों को भविष्य में कामयाब होना है तो उनका सामान्य ज्ञान तेज होगा, देश-प्रदेश व समाज के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है और यह एप्प विद्यार्थियों को इस प्रकार की दुविधाओं को दूर करेगा। ललित चोपड़ा ने बताया कि किसी भी प्रकार की परीक्षा खासकर सामान्य ज्ञान से सम्बंधित विषय की तैयारी के लिए इस एप्प को तैयार किया गया है। इस ऐप्प में फिलहाल सामान्य ज्ञान, सडक़ सुरक्षा, रामायण प्रश्नोत्तरी, महाभारत प्रश्नोत्तरी, चित्र प्रश्नोत्तरी सहित 6000 से ज्यादा प्रश्नों का संग्रह किया गया है। उनका टारगेट 50 हजार प्रश्नों का संग्रह करने का है जिस पर फिलहाल काम चल रहा है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह ऐप खासकर उन बच्चों के लिए लाभकारी है, जो अपने सामान्य ज्ञान को लेकर चिंतित रहते हैं। उन्होंने बताया कि पूरे भारत में लाखों बच्चे इस एप्प को डाउनलोड करके इसका फायदा उठा सकते हैं। यह एप्प सभी के लिए गुगल प्ले स्टोर पर नि:शुल्क उपलब्ध है। ललित चोपड़ा ने बताया कि इस बारे में वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू दिअतुल्यभारत डॉट कॉम के अलावा इन्स्टाग्राम व यूट्यूब अतुल्य भारत पर विस्तृत जानकारी ली जा सकती है। ललित चोपड़ा ने बताया कि सामान्य ज्ञान में वृद्धि के साथ-साथ इस एप्प पर समय-समय पर ऑनलाइन क्विज भी करवाएं जाएंगे और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा
विद्यार्थियों के सामान्य ज्ञान को इम्प्रूव करने में काफी सहायक साबित होगा ‘अतुल्य भारत’ एप्प : विनोद मेहता
Leave a comment