फतेहाबाद। फतेहाबाद के विधायक चौ. दुड़ाराम ने आज गांव और ढाणियों में जाकर सिरसा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी डॉ. अशोक तंवर के लिए वोटों की अपील की। ढाणियों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक दुड़ाराम का स्वागत किया। ढाणी सरजन सिंह, ढाणी ज्वाला सिंह में वोटों की अपील करने पहुंचे विधायक दुड़ाराम ने ग्रामीणो से अपील करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों में देश और प्रदेश की भाजपा सरकार ने अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए। गरीब, मजदूर, किसानों के लिए कई योजनाएं लाए जिसका सीधा लाभ देश प्रदेश के आम वर्ग को मिला। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को पीला कार्ड, आयुष्मान कार्ड का लाभ, बुढ़ापा पेंशन का लाभ लाभार्थियों को पहुंचाना इसके साथ ही गरीब बेरोजगार युवाओं को बिना खर्ची पर्ची के उनकी योग्यता के आधार पर नौकरियां देना और अपना रोजगार करने के लिए युवाओं को अलग अलग विभागों के माध्यम से सहायता उपलब्ध करवाने का काम देश और प्रदेश की भाजपा सरकार ने किया। इस अवसर पर सरपंच सुलक्षण सिंह पूर्व सरपंच पाल सिंह, कृष्ण नैन, मेनपाल गोदारा सरपंच बोदीवाली, ठाकुर भवानी सिंह, राजेंद्र सिंह खिलेरी पूर्व सरपंच खाराखेड़ी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। वहीं कल शाम भूना में डॉ. अशोक तंवर के समर्थन में आयोजित की गई विभिन्न जनसभाओं को भी संबोधित किया। सभाओं को संबोधित करते हुए चौ. दुड़ाराम ने कहा कि भूना को विकसित बनाने के लिए सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी, और आने वाले समय भी भूना में विकास को गति दी जाएगी। चौ. दुड़ाराम ने कहा कि भूनावासियों के सुख दुख में वे हर समय तैयार खड़े मिले हैं, कभी समय नहीं देखा। समय कोई भी हो जिसे उनकी जरूरत हुई वे उपलब्ध हुए। भूना में बरसात के कारण आई बाढ़ से हुए नुकसान के मुआवजे लिए उन्होंने पूरे प्रयास किए और बाढ़ प्रभावितों को 15 करोड़ का मुआवजा दिलवाया। उन्होंने कहा कि लोग मजाक करते थे कि कौन सा मुआवजा आना है, लेकिन सबको पता है कि 15 करोड़ मुआवजा आया भी प्रभावित को मिला भी। उन्होंने जनता से डॉ. अशोक तंवर के पक्ष में मतदान की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारा सबका यह कत्र्तव्य और प्रयास होना चाहिए कि जब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार तीसरी बार बने तो हमारे इलाके से हमारा चुना हुआ नुमाईंदा भी हो।