फतेहाबाद। नगर पालिका कर्मचारी संघ ईकाई फतेहाबाद के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की अध्यक्षता इकाई प्रधान नरेश राणा ने की और संचालन सचिव ओम प्रकाश लोट ने किया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए संघ के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान रमेश तुषामड़ ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार जनविरोधी नीतियों को लागू कर रही है। डोर टू डोर ठेका बंद करके सभी कर्मचारियों को पालिका रोल पर लेने, निजीकरण पर रोक लगाने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करवाने, पुरानी पेंशन बहाल करने, वेतन विसंतियां दूर करने, बिना किसी शर्त एक्सग्रेसिया पॉलिसी लागू करने व हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग करके खाली पदों पर स्थाई भर्ती करने आदि कर्मचारियों की मुख्य मांगों की लगातार अनदेखी की जा रही है। यदि फिर भी अतिशीघ्र इन सभी मांगों का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इकाई प्रधान नरेश राणा और सचिव ओम प्रकाश लोट ने कहा कि आज प्रदर्शन करके निकाय मंत्री के नाम जिला नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया और फिर 20 जून जिला फतेहबाद की पांचों कमेटी फतेहबाद, रतिया, भुना, टोहाना और जाखल के सभी कर्मचारी लघु सचिवालय में एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन देंगे। अगर फिर भी सरकार हमारी मानी गई मांगों का समाधान नहीं करती तो 23 जून को शहरी स्थानीय निकाय मन्त्री सुभाष सुधा को राज्य स्तरीय मास डेपुटेशन मिलकर समझौते मे मानी गई मांगों को लागू करने गुरुग्राम नगर निगम से हटाए गए 1386 कर्मचारियों की नौकरी बहाली की मांग करेगा। जिला प्रधान सत्यवान टॉक व जिला सचिव विजय ढाका ने बताया रतिया, भुना, जाखल में डोर टू डोर के कर्मचारियों को 3 महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा। इन्हें जल्द से जल्द बकाया वेतन दिया जाए व हर महीने की 7 तारीख को वेतन दिया जाए। रतिया, जाखल 5 महीने से तेल साबुन नहीं मिला है, हर महीने तेल साबुन दिए जाए। फतेहाबाद शहर में लगातार सफाई कर्मचारियों की कमी है, उसके बावजूद नए कर्मी लगाने की बजाए इन्हीं सफाई कर्मचारीयों से पार्कों में घास काटने पौधों में पानी देना तामाम तरह के बेगार करवाई जा रही है। फतेहाबाद प्रशासन पार्कों मे नए सफाई कर्मचारी, माली और चौकीदार की भर्ती की जाए। शहर की बढ़ती आबादी को देखते हुऐ नई पोस्ट सृजित करवाई जाए। संघ ने सख्त शब्दों में चेताया की अगर मांगों का समाधान नहीं किया तो नगर पालिका कर्मचारी संघ जिला फतेहाबाद फतेहाबाद प्रशासन के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगा जिसकी सारी जिम्मेवारी फतेहाबाद प्रशासन की होगी। इस अवसर पर पवन दरोगा, जगदीश दरोगा और हीरालाल कार्यवाहक दरोगा, वीरू रत्ती, संजू रत्ती, राजाराम चौहान, सतपाल परिहार, गुरदयाल भट्टी व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे