फतेहाबाद। पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने जिलावासियों को दीपावली के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीवाली का पर्व सभी के जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आएं और सभी सौहार्दपूर्ण वातावरण में प्रेम एवं भाई चारे के साथ इस त्योहार को मनाएं। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि वे कम से कम पटाखें चलाएं ताकि ध्वनि प्रदूषण व अन्य प्रदूषण पर अकुंश लग सके। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि केवल ग्रीन पटाखों का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि ग्रीन पटाखों से प्रदूषण कम होता है तथा पर्यावरण की भी सुरक्षा होती है।
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि दीपावली व श्री गोवर्धन पूजा त्यौहार को देखते हुए जिला पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह से हाई अलर्ट मोड़ पर आ गई है तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन शुरु हो गया है जिसके चलते लोगों ने शॉपिंग व अन्य सामान की खरीदारी करने के लिए बाजारों में आना शुरु कर दिया है, जिसकी वजह से बाजारों में काफी भीड़ शुरू हो गई है। भीड़ के मद्देनजर जिला पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्य मार्गों व बाजारों में जिला पुलिस ने जिला में 51 नाके लगाकर 40 पैदल गश्त पार्टियां तैनात की है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बाजारों तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में बड़े वाहनों को प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि अपने-अपने क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से भीड़ भाड़ वाले बाजारों नियमित रूप से गश्त करें तथा संदिग्ध व असामाजिक किस्म के लोगों पर कड़ी निगरानी रखें। भीड़-भाड़ वाले उन बाजारों में जहां महिलाओं का ज्यादा आना-जाना रहता है वहां पर महिला थाना पुलिस की विशेष टीमें गश्त पर रहेगी ।
पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए है कि पीसीआर, राईडर तथा पैदल गश्त भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार गश्त करें तथा आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति व वाहनों पर नजर रखे। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि अपने सूचना तंत्र को मजबूत कर संदिग्ध व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रखें। एसपी ने कहा कि त्योहारों की आड़ में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं होगी और उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने आमजन को राष्ट्र निर्माण में अहम ट्रैफिक नियमों की पालना करने एवं कानून तथा यातायात व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस सहयोग की अपील की। साथ ही किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस चैकी एवं थाना अथवा डायल 112 पर देने को कहा
एसपी आस्था मोदी ने जिला वासियों को दीपावली सहित अन्य त्योहारों की बधाई व शुभकामनाएं दी
-कहा, सभी पावन पर्व के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट मोड पर, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
Highlights
- -त्यौहारों की आड़ में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं, होगी कड़ी कार्यवाहीरू आस्था मोदी
- -कानून एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने में जिला वासी करें पुलिस का सहयोग
Leave a comment