
श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर क्रेसेंट पब्लिक स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका। बच्चों ने मूल मंत्र का जाप किया तथा सामूहिक अरदास में भाग लेकर गुरु नानक देव जी के उपदेशों — सतनाम, सेवा, करुणा और समानता — को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के दौरान वातावरण गुरु कृपा और आध्यात्मिकता से भर गया। बच्चों ने पूरे मनोयोग से भजन-कीर्तन में भाग लिया और ‘नाम जपो, किरत करो, वंड छको’ के संदेश को समझा। गुरुद्वारा परिसर में विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं पर आधारित विचारों का ज्ञान प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आदेश शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में आस्था, अनुशासन, संस्कार और सामाजिक सौहार्द की भावना को प्रबल करते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को गुरु नानक देव जी के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।
यह दिन विद्यार्थियों के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव के रूप में यादगार बन गया, जिसने उनमें सेवा, विनम्रता और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी