महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूूल फतेहाबाद में गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा श्री जपजी साहिब जी का पाठ व आंनद साहिब अरदास व शब्द गायन करके गुरूनानक देव जी का प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। तत्पश्चात विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों तथा अध्यापकों द्वारा गुरु नानक जी के जीवन से संबंधित अनेक प्रेरणादायी प्रसंग सुनाकर गुरुजी के बताए रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या किरण चौधरी ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने नाम जपो, कीरत करो व वंड छको अर्थात परमात्मा का नाम जपो, मेहनत करके खाओ और जो परमात्मा ने हमें दिया है उसे बांटकर खाओ, का संदेश दिया था। हमारा गुरु नानक देव जी की जयंती को मनाना तभी सार्थक सिद्ध होगा जब हम उनके बताए हुए रास्ते को अपनाकर संपूर्ण प्राणी मात्र का भला करते हुए परोपकार करते रहें। विद्यायलय प्राचार्या, मुख्य अध्यापिका, अध्यापकों व विद्यार्थियों के सहयोग से सभी विद्यार्थियों व स्टाफ को प्रसाद वितरित किया गया
महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में गुरू नानक देव जी का प्रकाश पर्व मनाया गया
Leave a Comment