श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी समागम समारोह पर्व पर विशेष शहीदी समागम का आयोजन किया गया 

Fatehabad Street Mail

मुख्त्यार सिंह मैमोरियल पी.जी कॉलेज बहबलपुर, फतेहाबाद में श्री गुरु तेग बहादुर जी के  350 वें शहीदी पर्व को समर्पित विशेष शहीदी समागम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य वक्ता जथेदार बाबा बलजीत सिंह जी दादूवाल अंतर्राष्ट्रीय सिख प्रचारक संघ से और बाबा ब्रह्म दास जी प्रमुख गदीनशीन डेरा बाबा भूमन शाह जी मुख्त्यार सिंह मैमोरियल पी.जी कॉलेज बहबलपुर में पहुंचे और महाविद्यालय और रॉयल पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ. हरमिंदर सिंह जी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एन.एस.एस. कार्यकर्ताओं व् रॉयल पब्लिक स्कूल और मुख्त्यार सिंह मैमोरियल पी.जी कॉलेज के विद्यार्थियों, अभिभावकों व् स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350 वें शहीदी दिवस को मनाया, जिसमें चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सिरसा से विशेष रूप से श्री विकास जी पहुंचे I इस कार्यक्रम को आरंभ करने में हरियाणा के मुख्त्यार सिंह मैमोरियल पी.जी कॉलेज ने आज इसकी शुरुआत की I इस अवसर पर मुख्त्यार सिंह मैमोरियल पी.जी कॉलेज और रॉयल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अमनदीप कौर, प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश, प्राचार्य डॉ. सुनीता मेहता, स्टाफ सदस्य व् अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे I

Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *