फतेहाबाद/भूना: प्रदेश में बागवानी विकास को नई गति देने के लिए सरकार द्वारा 14 हॉर्टीकल्चर साइंस सेंटर स्थापित किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र में भी एक हॉर्टीकल्चर साइंस सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिससे स्थानीय किसानों को विशेष लाभ मिलेगा। इन सेंटरों का संचालन महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय के अंतर्गत किया जाएगा। सेंटरों की स्थापना के लिए तैयार की गई डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) प्रदेश सरकार को भेजी जा चुकी है तथा जल्द स्वीकृति मिलने की संभावना है। प्रत्येक सेंटर ज्ञान और संसाधन केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जहां किसानों को आधुनिक तकनीकों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। वैज्ञानिक विधियों के उपयोग से किसानों की कार्य क्षमता बढ़ेगी। इन नए केंद्रों पर किए जाने वाले शोध कार्यों के परिणाम अगले 5-6 वर्षों में सामने आने लगेंगे। हर सेंटर पर वैज्ञानिकों सहित पर्याप्त स्टाफ तैनात रहेगा। इससे भूना क्षेत्र में अनुसंधान कार्यों के आधार पर फल, सब्जी, मसालों और औषधीय पौधों का उत्पादन और प्रसार और भी बेहतर ढंग से हो सकेगा।
भूना में स्थापित होगा हॉर्टीकल्चर साइंस सेंटर
Leave a Comment